Fashion

पिपलानी जैन मंदिर से आज निकलेगी शोभायात्रा

आज निकलेगी पिपलानी जैन मंदिर से शोभायात्रा :- नंदीश्वर जिनालय में पांडुक शिला में विराजमान भगवान जिनेन्द्र की अष्ट द्रव्य से आराधना नंदीश्वर जिनालय लालघाटी में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित पूजा प्रशिक्षण शिविर के दौरान श्रद्धालुओं ने पांडूक शिला में विराजमान भगवान जिनेन्द्र की भक्ति में लीन होकर अष्ट द्रव्य से प्रभु की आराधना की।

आज निकलेगी पिपलानी जैन मंदिर से  शोभायात्रा :- भक्तों ने अपनी शंकाएँ आचार्य श्री के समक्ष रखीं, जबकि मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी और महामंत्री पंकज इंजीनियर ने बताया कि जिनालय परिसर में भव्य पांडूक शिला बनाई गई है। पिपलानी जिनालय से रविवार सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें भगवान जिनेन्द्र का रथ श्रद्धा और भक्ति का केंद्र होगा।

आज निकलेगी पिपलानी जैन मंदिर से  शोभायात्रा :- संगीतमय भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति से ओतप्रोत होकर प्रभु की आराधना की। आचार्य विनम्र सागर महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि भक्ति इस प्रकार करो कि यदि सांसें रुक भी जाएं, तो भी सच्चे मन से प्रभु की आराधना करनी चाहिए।पिपलानी जिनालय समिति के राजू गोयल और प्रदीप हरसोला ने बताया कि इस अवसर पर सामूहिक क्षमा वाणी और विशेष अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आर्यिका अकलंक मति और आर्यिका सिद्ध मति जी का सान्निध्य होगा।

READ MORE :-https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/would-the-price-of-gold-have-crossed-rs-84000-in-indore-133720515.html

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button